उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में होली त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग हाई अलर्ट पर है और जिले के सभी शराब के दुकानों में छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी तहत शहर के सभी शराब की दुकानों व ढाबों में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की कारवाई की गई इस दौरान शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।
आबकारी इंस्पेक्टर के मुताबिक आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार होली के पर्व में कार्यवाई की जा रही है। आबकारी इंस्पेक्टर रोबिन आर्या ने बताया होली पर्व के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त प्रयागराज के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निष्कर्षण अवैध शराब के विरुद्ध विशेष परिवर्तन अभियान चलाया जा रहा है 1 तारीख से 15 तारीख तक चलाया जाएगा उसमे अवैध कच्ची शराब धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण चल रहा है। अवैध शराब बेचने वाले माफियों और उनपर निगाह रखी जा रही है। संदिग्ध गांव संदिग्ध ढाबों को चेक किया जा रहा है इस तरह की कोई सूचना मिलती ही तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414