आमने सामने कार की टक्कर में एक ही कुनबे के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, जबकि एक अबोध बेटी गंभीर रूप से घायल, वही दूसरा कार सवार भी मरणासन्न हो गया है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में कराया गया भर्ती जहां से प्रयागराज रेफर किया गया है। प्रयागराज शहर के जॉर्ज टाउन थाना अंतर्गत अल्लापुर मोहल्ला निवासी राहुल श्रीवास्तव 35 वर्ष अपनी पत्नी प्राची श्रीवास्तव 30 वर्ष, बेटा अर्शदीप 10 वर्ष व बेटी आव्या 3 वर्ष होली का पर्व मनाने के लिए अपनी वैगन आर कार आरजे 02 सीसी 6835 से प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने रिहायशी शहर जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज शहर के अल्लापुर जार्जटाउन निवासी प्राजस श्रीवास्तव पुत्र प्रवीण श्रीवास्तव अपनी टाटा पंच कार यूपी 70 जीई 9182 से प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रहे थे तभी दोनो रास्ते में दर्दनाक हादशे का शिकार हो गए।

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के रहमत अली के पुरवा के समीप दोनों कारों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर दोनों वाहन सड़क पर पलट गए तथा चीख-पुकार मच गई। राहगीरों तथा आसपास के लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए दोनों कारों को सीधा करवाकर सभी घायलों को वैगन आर कार सवार एक ही कुनबे के कार चला रहे राहुल श्रीवास्तव, पत्नी प्राची श्रीवास्तव, बेटा अर्शदीप व बेटी आव्या तथा वोडाफोन वाला एक कुत्ता समेत सभी लोगों को मरणासन्न अवस्था में बाहर निकाला गया। जबकि टाटा पंच कार सवार प्राजस श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टर ने जाँच करते हुए राहुल श्रीवास्तव, पत्नी प्राची श्रीवास्तव, बेटा अर्शदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बेटी आव्या व प्राजस श्रीवास्तव को प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय भेजा दिया है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By