उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुन्डा कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली के उद्योगपति रामकरन यादव बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे भावी राष्ट्र के भाग्य विधाता व धरोहर है। जिनके कंधों पर कल का भारत होगा। इन्हें सजाने संवारने संस्कारित शिक्षा देने का गुरत्तरदायित्व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं पर है। हर एक माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी संस्कारित शिक्षा ग्रहण कराएं।

शुक्रवार को एक स्कूल में बच्चों संग फूलों की होली खेलते व उपहार वितरित करते हुए दिल्ली के उद्योगपति रामकरन यादव बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी जन्मभूमि व मातृभूमि से बहुत प्यार करता हूं। यहां का हर व्यक्ति मेरे लिए सम्मानित व प्रेरणा दायक है। मैं उनके हर सामाजिक राष्ट्रीय व नेक कार्यों में पूर्ण सहयोग करता रहूंगा। उन्होंने पत्रकारों व शिक्षक शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया।

समारोह का संचालन करते हुए डॉ विजय यादव ने कहा कि विद्यालय सरस्वती का पवित्र विद्या मंदिर है। यहां से शिक्षा ग्रहण कर निकलने वाला हर एक बच्चा मां भारती का सच्चा सपूत है। सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय संस्कृति व संस्कार बच्चों के अंदर देखने को मिलता है। जहां संपूर्ण ज्ञान दिया जा रहा है। रामकरन यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के गरीब अभिभावकों के 30 बच्चों की शिक्षण शुल्क का स्वयं वहन करके एक सराहनीय कार्य किया है।

यह उनकी मातृभूमि के प्रति सेवा समर्पण की भावना को प्रदर्शित करती है। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधाना अध्यापक देवेंद्र सिंह यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामस्वरूप यादव ने किया। विद्यालय की छात्रा संध्या, राधिका, रागिनी, सोनी व छात्र सौरभ, लकी ने शानदार नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही तथा तालियां बटोरी।

इस मौके पर डॉ आसित यादव उर्फ मोंटी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मेवा लाल यादव, उदय भान सिंह, प्रेम सागर यादव, अमरनाथ यादव, संदीप यादव, मुन्ना यादव, शहबाज खान, अमरनाथ यादव, राहुलयादव,अनुराग रावत, प्रदीप यादव, जया यादव, अनुष्का विश्वकर्मा, रंजना पटेल, ज्योति सरोज समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By