उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के सरॉयहार गाँव के समीप अन्ना सांड ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई वही उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव निवासी स्व0 चन्दन का 22 वर्षीय अंकित यादव अपनी भाभी रूमा देवी पत्नी जयसिंह 28 वर्ष को बाइक में बैठाकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सत्याहरणपुर मायके छोड़ने जा रहा था।
बताते है कि जैसे ही बाइक थाने के सरॉय हार के पास पहुंची तभी घूम रहे अन्ना सांड ने हमला कर दिया। जिसके कारण अंकित यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही पुलिस ने मौके में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414