उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एनएच-2 में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वही इस हादसे में पति बाल-बाल बच गया जबकि बाइक में एक भी खरोच नही आई है। वही मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव गांव निवासी रामकुमार अपनी पत्नी रीना सिंह 30 वर्ष को बाइक में बैठाकर रिश्तेदारी में जा रहा था। बताते है कि जैसे ही यह लोग थाने के समीप एनएच-2 में पहुंचे तभी संदिग्ध अवस्था में गढ्ढे में गिरकर महिला की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के परिजनों ने हत्या का आशंका जाहिर करते हुये बताया कि अगर सड़क हादसे में रीना की मौत हुई है तो रामकुमार कैसे बाल बाल गच गया और बाइक में एक भी खरोच नही आई। वही मृतका के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुये बताया कि हो सकता है कि हत्या कर गढ्ढे में फेंक दिया और सड़क हादसे की बात कहकर सभी को गुमराह कर रहा है। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत का पता चलेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
