उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव निवासी दीपू सिंह उर्फ रणवीर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र सचिन, धर्मेन्द्र का 17 वर्षीय पुत्र रमन व इसी थाने के मीरापुर सरकण्डी गांव निवासी सुधीर का 19 वर्षीय पुत्र छोटू तीनों होली के पर्व पर मोटर साइकिल पर बांदा जनपद रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग मरका थाने के समीप काजी टोला पुलिस चौकी के समीप पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़न्त हो गई। जिससे रमन की घटना स्थल पर मौत हो गई वही सचिन व छोटू घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल सचिन को कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई जबकि परिजनों ने छोटू को गाजीपुर सीएससी में भर्ती कराया। उधर परिजन सचिन के शव को लेकर गांव वापस आये और पुलिस को सूचना दिया। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By