उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 40 वर्षीय अधिवक्ता की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी स्व0 देवीदीन सिंह चौहान का पुत्र अनिल कुमार सिंह चौहान जो एडवोकेट थे। बताते है कि आज सुबह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े और कुछ ही देर बाद उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के।लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि हार्टअटैक से मौत हो गई है। पुलिस से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही पता चलेगा कि एडवोकेट की मौत गिरने से हुई है या हार्टअटैक से।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By