उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने घर के अंदर जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बा निवासी घनश्याम की 35 वर्षीय पत्नी अनीता का रविवार सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही बेटी के ससुराल पहुंचे पिता छोटेलाल ने बताया कि 15 साल पहले बेटी का विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ आये दिन मारपीट करते थे। इसी से परेशान होकर बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अपने पीछे बेटे रियांश, राज और दो बेटियां जानवी व रोली को छोड़ गयी है। थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By