उत्तर प्रदेश फतेहपुर में भिटौरा रोड स्थित भोला प्रसाद सैनी के आवास अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारणी का गठन जिला अध्यक्ष ललित कुमार सैनी ने करते हुए बताया कि नई कार्यकारिणी में संदीप सैनी, राजू सैनी व विनोद सैनी को जिला उपाध्यक्ष, राम करन सैनी उप सचिव, धनंजय सैनी संगठन मंत्री, रवि करन सैनी प्रचार मंत्री, भोला सैनी व महेश सैनी परामर्शदाता, जग बहादुर लेख परीक्षक, राम चंद्र सैनी जिला मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष ललित कुमार सैनी ने कार्यक्रम में आये समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि समाज हित के लिए जो जिम्मेदारी उनको दी जाएगी उस पर खरा उतरने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले समाज के उन बच्चों के लिए किया जो शिक्षा से वंचित चल रहे है।
उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम व नगर पंचायत के चुनाव में जो भी समाज का व्यक्ति किसी भी पद पर कही से चुनाव लड़ने का काम करेगा संगठन उस व्यक्ति को जीत दिलाने के लिए उस क्षेत्र में जाएगी। इस मौके पर कामता प्रसाद सैनी, विनय सैनी, गुलाब सैनी, राकेश सैनी, सतीश चंद्र सैनी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414