उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गांव में हुई चोरी का पुलिस ने सामान सहित आरोपीओ को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस को दिलावलपुर मोड बिन्दकी ललौली रोड पर रात गस्त के दौरान जरिये मुखविर द्वारा बताया गया कि जिस कोरवा गाँव के अनीश अहमद के घर चोरी हुयी थी उससे सम्बन्धित माल व मुल्जिम कऊआ कोल बाग में बैठे है। तथा माल को ठिकाने लगाने की फिराक में है।यदि आप जल्दी करे तो सभी पकड़े जा सकते है। पुलिस ने बिना समय गवाए दबिश देकर आरोपियो को धर दबोचा।
जिसमे 20 वर्षीय वारिस उर्फ बालवीर पुत्र हिदायतुल्ला, 18 वर्षीय रंजीत पुत्र स्व0 सिद्धू, तनवीर पुत्र दीन मोहम्मद सभी निवासी ग्राम कोरवा थाना बिन्दकी के है। जिनके पास से चोरी का सामान एक अदद इन्वर्टर व एक अदद बैटरा व एक अदद सिलाई मशीन व एक बन्डल मे वर्तन (57 अदद वर्तन) मय एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 व बड़ोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0 व 3/25 ACT पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414