उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तपुर मोड़ पेट्रोल टंकी के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक विक्रम में टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसमे विक्रम सवार 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्रं के पीरनपुर मोहल्ला निवासी नसीर उद्दीन का 60 वर्षीय पुत्र नसीम उद्दीन अपने पैत्रिक गाँव हथगांम थानां क्षेत्र के गौरा गाँव से विक्रम में गल्ला लादकर शहर आ रहा था। रास्ते मे ड्राइवर ने विक्रम में और सवारी भी बैठा रखी थी।

जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर मोड़ पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक विक्रम में टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसमें हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुर इटौली गांव निवासी ठाकुर का 45 वर्षीय पुत्र सूरज बली, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी रामस्वरूप का 25 वर्षीय पुत्र भीम सिंह,

कौशांबी जनपद थाना सैनी क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गाँव निवासी स्वर्गीय मइया दीन का 60 वर्षीय पुत्र नाथूराम व शहर क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी नसीर उद्दीन का 60 वर्षीय नसीमुद्दीन घायल हो गए। जिनको सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By