उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में भर्ती एक प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के ताला थानां क्षेत्र निवासी राम किसन का 34 वर्षीय पुत्र गुड्डू माली 15 वर्षो से परिवार सहित गुजरात प्रान्त में बलसाल जिले के वापी गाँव में निवास कर रहा था। वही पर प्राइवेट एम्बुलेन्स चला कर अपना व परिवार का भरणपोषण कर रहा था। गुजरात प्रान्त से सिद्धार्थ नगर के लिए एम्बुलेंस से मरीज को लेकर गया था। उसके साथ एक दूसरी एम्बुलेंस भी थी जो गोंडा जनपद गई थी। दोनों मरीजो को छोड़ कर वापस गुजरात वापस जा रहे थे।

तभी रायबरेली जिले के लालगंज के समीप गुड्डू माली को गाड़ी चलाते समय अचानक झपकी लग गई। जिससे उसकी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खंती में जाने लगी तो खुद को बचाने के लिए उसने चलती गाड़ी से कूदने का प्रयास किया। जिससे वह काफी दूर तक घसिटता हुआ चला गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसके साथ में दूसरी एम्बुलेंस के ड्राइवर अपने साथी को इलाज के लिए फतेहपुर जनपद के जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखा दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By