उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की पुलिस लाईन में दंगा नियंत्रण ड्रिल के समय फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गिरकर एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण करने के लिए जवनो की रिहर्सल चल रहे थी।

उसी रिहल्सल के दौरान फायर ब्रिगेड जवान स्टेसन प्रभारी हमीरपुर जनपद के मौदहा निवासी बशीरुद्दीन का 56 वर्षीय पुत्र बदरुद्दीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टर ने घायल जवान का एक्सरे करवाया तो पता चला फायर ब्रिगेड जवान का एक हाथ और एक पैर फैक्चर हो गया है।

और कमर में भी गंभीर चोट है डॉक्टर ने हाथ और पैर में प्लास्टर चढ़ाने के बाद जवान को बेड रेस्ट की सलाह दी है। वही फायर ब्रिगेड जवान के घायल होने की जानकारी होने पर जिले के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच कर उसका हालचाल जाना। फायर विकेट सीएफओ उमेश गौतम भी अपने जवान का हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे और जवान का कुशल क्षेम पूँछा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By