उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विनय कुमार पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना के साथ निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि अपने बूथों का निरीक्षण कर सभी मूल भूत व्यवस्थाओं – रैम्प, प्रकाश व्यवस्था, पेय जल, शौचालय, मार्ग आदि की स्थिति को देखकर, दी गयी चेकलिस्ट को भरकर अपने संबंधित को रिपोर्ट से अवगत कराये। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सकुशल, निष्पक्ष निर्वाचन कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।
जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के चुनाव सम्पन्न कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशिक्षण में बताये गए बिन्दुओ को संवेदनशीलता के साथ जान ले ताकि कोई समस्या न हो। दिनांक 03 मई 2023 को पोलिंग पार्टी रवानगी विज्ञान भवन से होगी। जिसमें समय से पहुचकर अपने-अपने पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन किट दिलाते हुए सामग्री का मिलान कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कराने में अपनी भूमिका निभाये। मतदान के दिन भ्रमणशील रहकर अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाए। मास्टर ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, पीडी डीआरडीए सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
