उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली की मुराईं मोहल्ला पुलिस चौकी क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर मोहल्ले के एक घर मे संदिग्ध अवस्था में आग लग जाने से घर में रखी नगदी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुराई मोहल्ला पुलिस चौकी क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर मोहल्ला निवासी रमेश के घर में संदिग्ध अवस्था में अचानक आग लग जाने से घर में नगदी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। आपको बताते चलें आग लगने की सूचना स्थानी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। आग लगने की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची ज़रूर मगर जिस घर में आग लगी थी उस घर की रास्ता सकरी होने के चलते मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही पहुंच सकी तो स्थानीयों के साथ मिलकर मुराईं मोहल्ला चौकी इंचार्ज दिवाकर सिंह ने खुद आग बुझाना शुरू कर दिया। अपने साथ अपने चौकी इंचार्ज को आग बुझाता देख लोगों में जोश भर गया। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया आग एक घर से आगे नही बढ़ने दिया। जिस घर मे आग लगी थी उस घर की नगदी सहित घर का सारा सामान जल कर खाक हों गया। मगर घर मे लगी आग बुझने के बाद चौकी इंचार्ज की लोगो के बीच भूरिभूरी प्रशंशा ज़रूर होती देखी गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
