उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की पट्टी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की रोड पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरन्त इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी रामयश वर्मा उम्र 35 वर्ष शनिवार की देर शाम बाइक से अपनी ससुराल सुवंशा जा रहा था। अभी वह कोतवाली क्षेत्र के उडै़याडीह जामताली रोड पर नन्दईपुर गांव के समीप पहुंचा था कि तभी ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली खराब होने के कारण रोड पर खड़ी थी।

बाइक सवार युवक ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गया जिससे रामयस के सर और शरीर में गंभीर चोटें आ जाने से वह बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पूरेधना चौकी की पुलिस ने तत्काल सरकारी एंबुलेंस को बुलाकर उसे पट्टी सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने जाँच उपरांत बाइक चालक को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाई कर रही है। मौत की सूचना घर पहुंची तो मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By