उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट प्रदेश व जनपद को अभिसिंचित करते इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कठिन परिश्रम व कड़ी मेहनत से विजय श्री प्राप्त करते गोल्ड मेडल ( स्वर्ण पदक) प्राप्त करके शशांक आनन्द ने जनपद का नाम रोशन करते हुए राष्ट का गौरव बढ़ाया,प्रतियोगिता का आयोजन काठमांडू नेपाल में हुआ था। गोल्ड मेडल की जानकारी होने पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के समस्त पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए हर्ष व्यक्त किया तथा जनपद वापसी पर गोल्ड मेडलिस्ट शशांक आनन्द को पटेलनगर में विजय तिलक लगाकर पुष्पहार व मेडल पहनाकर सम्मानित करते खुशी का इज़हार किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अनेक प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने अनेक गोल्ड सिल्वर कांस्य मेडल प्राप्त करके फतेहपुर को गौरववान्तित कर चुके है। जिसका सफर आगे भी जारी रहेगा सम्मानित करने वालो की श्रंखला में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला महासचिव राजकुमार कोच भारत वर्मा व काजल अभिभावक धर्मेन्द्र कुमार रेखा देवी सलोनी मेहरोत्रा खिलाड़ी शिव कुमार अनिकेत मेहरोत्रा वैभव आनन्द उपस्थित रहे व भारत माता की जय के उद्घोषणा की

By