उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थानां क्षेत्र के धौकलपुर गाँव की ग्राम पंचायत भारतपुर में बकरी खरीदने को लेकर हुए विवाद में बकरी व्यापारी को भद्दी भद्दी गालियां देने का विरोध करने पर बकरी ब्यापारी पर धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसकी शिकायत करने पीड़ित स्थानी थाने पहुंचे जहाँ से पुलिस ने घायलों को मेडिकल व इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र जाफरगंज कस्बा निवासी मकसूद उर्फ भोग्गा व शाहबूब पुत्र गफ्फार निवासी जाफरगंज दोनों भाई एक ही मोटर साइकिल से थाना क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर ग्राम पंचायत भारतपुर बकरी खरीदने के लिए गए हुए थे। बकरी खरीदने के दौरान पीछे से कल्लू पुत्र इंद्रपाल व एक अज्ञात व्यक्ति और आ गया बातों बातों में बकरी ब्यापारियों को भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर कल्लू पुत्र इंद्रपाल व एक अज्ञात व्यक्ति ने
धारदार हथियार से सिर पर कई बार प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जान से मारने की बकरी ब्यापारियों को भरपूर कोशिश किया गई।

दोनों व्यापारी आनन फानन अपनी जान बचाते हुए जाफर गंज थाना पहुंचे जहाँ तुरंत ही प्रशासन ने एंबुलेंस बुलाकर बिंदकी सीएचसी भेजा जहाँ हालत ज्यादा गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला आपटल पहुंचने पर घायल का मेडिकल व इलाज किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By