उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर नगर बड़े पुल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टेंपो में टक्कर मारने के बाद दूसरी बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे दूसरी बाइक पर बैठी महिला रोड पर गिरकर घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गाँव निवासी रामदीन का 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र अपनी 22 वर्षीय पत्नी व एक वर्षीय बच्चे को बाइक पर बैठाकर शहर इलाज के लिए आया था। इलाज करा कर वापस घर जाते समय कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर बड़ा पुल के समीप पहुंचा तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के बहरमपुर गाँव निवासी राजू का 20 वर्षीय पुत्र पंकज थरियांव से तेज रफ्तार से आ रहा था।उसने पहले टेंपो को टक्कर मारी फिर उसके बाद बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे जितेंद्र कुमार व पत्नी मालती देवी और बच्चा रोड पर गिरकर घायल हो गए। सभी को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र व बच्चे को घर जाने की सलाह दी और पत्नी की हालत गंभीर देख भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
