नेशनल हाईवे 34 पर बड़ा सड़क हादसा , 08 लोगों की मौत

हमीरपुर NH 34 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा आम से लदे पिकअप गाड़ी और सवारियों से भरे ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर । हादसे में लगभग 6 लोगो की मौके पर मौत 2 लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत आधा दर्जन से अधिक लोग हुए गंभीर घायल । छः साल की बच्ची सहित महिला और तीन पुरुषो की हुई मौत । नेशनल हाईवे में ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को मौदहा सीएससी भेजा । नेशनल हाईवे पर लगातार रेस्क्यू जारी । मामला मौदहा कोतवाली इलाके के मकरांव इलाके का ।

By