सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने रक्तदान कर मनाया जन्म दिन
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहा निवासी अंकुर तिवारी ने आज अपने जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान करते हुए ब्लड बैंक के स्टॉप संग केक काटकर जन्म दिन को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर जन्मदिन की खुशियों में सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने अपने एक्टिव मेंबर अंकुर तिवारी की हौसला अफजाई किया। अंकुर तिवारी वर्मा चौराहे के समीप मोबाइल शॉप चलाते है। और सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य है। अंकुर तिवारी लगातार 3 वर्षो से अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते आ रहे है। अंकुर तिवारी ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज पाँचवा रक्तदान कर मनाया और सभी युवाओ को संदेश दिया कि हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर सर्व फार ह्यूमैनिटी के ज़िले की ज़िम्मेदार शख्सियत गुरमीत सिंह जिन्हों ना जाने अबतक कितने ज़रूरतमंदो को मौके ब्लड उपलब्ध करवाया है इसकी गिनती सायद खुद मसीहा के नाम से विख्यात गुरमीत सिंह को भी न होगी। रात हो या दिन, धूप हो या छाव, बारिस हो या ठंड मौसम कैसा भी हो ज़रूरत मंद की मदद करना अपना धर्म समझने वाले इस शख्सियत पर जिले लोगो को गर्व है। वही मीडिया से मुखातिब होते हुए गुरमीत सिंह ने खास कर युवाओ से रक्त दान करने की अपील किया जिससे किसी को भी ब्लड की कमी के चलते अपने जान न गवानी पड़े। अंकुर तिवारी के जन्म दिन के मौके पर शरीक होने वालों में ब्लड बैंक का स्टॉप में मनोज शुक्ला, अजय, पूजा दीपाली, सुजीत आदि लोग मौजूद रहे।