यह खबर उत्तर प्रदेश जालौन जिले के उरई की है। कहते है पति पत्नी का रिस्ता तो सात जन्मों का होता है। शादी के समय अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरो के साथ एक दूसरे से सात बचन लिए जाते है। मगर जब एक जन्म भी दोनों का साथ रहना दूभर हो जाये तो कुछ इसी तरह की घटना आमने आती है जिसकी किसी ने कल्पना भी नही की होती है। पूरा मामला जालौन जिले के उरई में हत्या की एक सनसनी खेज़ वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने 7 साल के बेटे के सामने अपने पति की कुल्हाड़ी से काटकर रात्रि में हत्या कर दया। हत्या करने के बाद महिला अपने बेटे को लेकर कोतवाली में सरेंडर करने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दिया। हत्या की जानकारी होने पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। जहां महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया, साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर खून से लथपथ पड़े मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी रोड़ स्थित उमरार खेड़ा की है। यहां रविवार की देर रात को संदीप उर्फ कल्लू की उसकी पत्नी संध्या ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद महिला उरई कोतवाली सरेंडर करने पहुंची, जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी। हत्या की खबर सुनकर पुलिस वालों में हड़कंप मच गया, जहां मौजूद पुलिस वालों ने तत्काल कोतवाल को सूचना दी, साथ ही महिला को हिरासत में ले लिया। सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पहुंचे, जहां मामले की जानकारी करने के बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ संदीप के शव को देख, तत्काल उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला संध्या ने अपने पति संदीप उर्फ कल्लू की हत्या की है। वह पति के शराब पीने की लत से परेशान थी, शराब पीकर आए दिन पति हंगामा और उसके साथ मारपीट करता था। इसी कारण संध्या ने सोते समय कुल्हाड़ी से संदीप पर हमला बोल दिया और उस को बेरहमी से काट कर मौत के घाट उतार दिया।

जिस महिला ने अपने पति की हत्या की है उसका चश्मदीद गवाह उसका 7 वर्षीय बेटा नैतिक है। नैतिक का कहना है कि जब उसके पिता सो रहे थे। तभी मां ने कुल्हाड़ी से हमला किया है। पहली कुल्हाड़ी में पिता की आवाज निकली और दूसरी कुल्हाड़ी में पिता की मौत हो गई। इस घटना के बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची और पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दिया। जिस पर पुलिस ने मां को पकड़ लिया है।

वहीं इस घटना के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है। इस हत्या के मामले में जालौन के एसपी रवि कुमार का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आए दिन पति पत्नी के बीच पारिवारिक झगड़ा होता था। इस झगड़े से तंग आकर महिला ने कुल्हाड़ी से काटकर पति की हत्या कर दी है। फिलहाल आगे की कार्यवाई की जा रही है।

By