उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चॉदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा के समीप अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से बचने के लिये ब्रक लगने पर पीछे बैठी महिला गिर गई और उसकी कुछ ही देर के बाद घटना स्थल पर मौत हो गई। हमीरपुर जनपद के थाना कोरारा गांव सिकरोठी निवासी पप्पू ने अपनी पुत्री संध्या की शादी चॉदपुर थाना क्षेत्र के रेंगना गांव में की थी। बताते है कि वह अपनी 40 वर्षीय पत्नी रामा देवी को बाइक में बैठाकर आने वाले पर्व गुडिया त्योहारी देने अपनी पुत्री की ससुराल आया था। बताते है कि दम्पति बाइक से वापस हमीरपुर जा रहे थे जैसे ही चॉदपुर थाने के गौरा गांव के समीप पहुंचे उसी समय अचानक नीलगाय सड़क पार करने लगी जिसे देख पप्पू ने बाइक में ब्रेक लगाया जिससे पीछे बैठी पत्नी सिर के बल नीचे गिर पड़ी और कुछ ही देर बाद मौके में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।