उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर कुसुम्भा में संदिग्ध अवस्था में एक लगभग तीस वर्षीय महिला का घर के अन्दर फांसी लगा शव मिलने से हड़कम्प मच गया। वही मृतिका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्याकर फॉसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अहमदपुर कुसुम्भा गांव निवासी अशोक कुमार रैदास की पत्नी निराशा देवी का संदिग्ध अवस्था में शाम घर के अन्दर फांसी लगा शव मिलने की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पिस्टमारतुम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के चाचा बबलू ने बताया कि आय दिन उसकी भतीजी को ससुरालीजन प्रताडित करते थे और दहेज की मांग को लेकर बुरा भला बोलते थे। मृतिका के चाचा ने बताया कि मांग पूरी नही होने पर ससुरालीजनों ने उसकी भतीजी का गला दबाकर हत्या कर दी तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये फांसी पर लटका दिया। मृतका के चाचा नवीन कुमार ने बताया कि जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी भतीजी फांसी पर नही बल्कि जमीन पर पड़ी थी। मृतका अपने पीछे तीन साल का शुभम व पॉच माह की पुत्री छोड़ गई है।

By