उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरूवल में बीती रात अलमारी में बैठे जहरील सर्प ने 35 वर्षीय युवक को डस लिया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल न लेजाकर परिजन झाडफूॅक के चक्कर पड़ कर वक़्त बरबाद करते रहे। कामयाबी न मिलने पर अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई। किसनपुर थाना क्षेत्र के गुरूवल गांव निवासी बृजकिशोर गुप्ता रविवार की देर रात कमरे में रखी अलमारी से कुछ सामान निकालने गया। तभी अलमारी के अन्दर बैठे जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उसे झाड़फॅूक कराने ले गये लेकिन कोई फायदा नही हुआ जिस पर परिजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमारतु के लिए भेज दिया।

By