उत्तर प्रदेश कासगंज जिलें के यकूतगंज कस्बे में लोगों को शक होने पर फर्जी एसीएमओ को घेर कर पकड़ लिया। उसके बाद फोन कर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची को फर्जी एसीएमओ पुलिस को सौंपा दिया। आरोपी एसीएमओ की गाड़ी पर स्वास्थय विभाग और एसीएमओ लिखा होने के साथ साथ भारत सरकार का लोगो भी लगा हुआ था। फर्जी एसीएमओ के साथ चालक सहित पांच लोग मौजूद थे। सभी फर्जी एसीएमओ बनकर कर रहे थे अवैध क्लीनिको में छापामारी कर उगाही। उगाही के वक्त याकूतगंज के स्थानीय लोगों ने इनको पकड़ कर पुलिस को सौपा दिया। पकड़े गए सभी आरोपी बदायू जनपद के बिल्सी के है रहने वाले। जिनके कब्जे से एक बुलेरों कार चार मोबाइल 16000 रूपये भी नगद बरामद हुए है।
वही क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान ने बताया हमको सूचना मिली थी की यकूतगंज में एक बोलेरो गाड़ी में पाँच लोग सवार है जिनकी गाड़ी में एसीएमओ लिखा हुआ है उनको लोगो ने पकड़ा है। हमारी पुलिस उनको लेकर थाने आई है। पकड़े गए सभी आरोपी बदायू जनपद के बिल्सी के रहने वाले है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है।