उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव में शराब पीते समय हुए आपस में विवाद एक युवक को 4 लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया था। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। वही मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जाकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के सुकेती गाँव निवासी मेडा रैदास का 20 वर्षीय पुत्र शोनू की 26 अप्रैल को शराब पीने को लेकर मामूली सी बात पर विवाद हो गया था। शराब के नशे में धुत चार लोगों नें शोनू को लाठी डंडो से मार पीट दिया था। जिससे शोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको इलाज के लिए अस्पताल में में भर्ती कराया गया था। जिसकी 30 अप्रैक की रात्रि में इलाज के दौरान मौत हो हुई। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By