उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में एम्स रायबरेली में दवा करा कर लौट रहे बाइक सवार युवक की दूसरी बाइक से हुई भिड़ंत में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे निर्मल खुर्द बाबागंज निवासी राजकुमार 35 वर्ष पुत्र बांकेलाल व सुनील कुमार 28 वर्ष पुत्र श्यामलाल निर्मल बुधवार को अपनी बाइक से घुइसरनाथ दर्शन करने गए थे वहां से लौट रहे थे लालगंज कोतवाली क्षेत्र के केदौरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार पटेल 32 वर्ष अपनी बेटी आराधिका का इलाज कराने पल्सर मोटर साइकिल से ऐम्स अस्पताल छोटे भाई अनुज कुमार पटेल 27 वर्ष पुत्र जमुना प्रसाद के साथ गए थे वहां से वाह वापस आ रहे थे दोनों बाइक की आमने सामने से बहादुरपुर मोड़ पर टक्कर हो गई। जिसमें सभी लोग घायल हो गए आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस 108 को दी तो इन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ लाया गया जहां पर अनुज कुमार पटेल की मौत हो गई। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और सुनील कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया अस्पताल पहुंचकर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि आगामी 28 मई को अनुज कुमार की शादी होनी थी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By