उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के ग्राम पंचायत आधारपुर गौशाला में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्राकृतिक पेंट निर्माण उत्पादन केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल एसपी सतपाल अंतिल मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित जिले के अधिकारी, आधार पुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुनील कुमार वर्मा ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पेंट निर्माण उत्पादन केंद्र पर गोबर से पेंट बनाकर किया प्रतापगढ़ जिले का नाम रोशन, डॉ नितिन बंसल ने कहा कि प्राकृतिक पेंट निर्माण उत्पादन केंद्र पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गोबर से पेंट बनाकर सराहनीय कार्य करके जिले का नाम रोशन किया है।
जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया गोबर से पेंट ही समस्त सरकारी भवनों में पेंटिंग के लिए यहीं से लिया जाएगा, और जल्द ही इस पेंट को आम जनता के बीच मार्केट में भी सभी पेंट की दुकानों पर उचित दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा इस मौके पर ब्लाक एवं समूह के सभी अधिकारी और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सहित विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के सभी ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
