उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में पंचायत भवन से सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान भी उठा ले गए क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। एक ही रात में दो थाना क्षेत्र के तीन घरों व पंचायत भवन से नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात व सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐंठू ग्रामसभा के पूरे लाल साहब का पुरवा निवासी मीरा देवी पत्नी अशोक यादव मंगलवार की रात्रि अपनी बेटी के साथ आंगन में सो रही थी। चोरों ने बड़ी ही सफाई से मकान की पिछली दीवार में सेंध लगा कर घर के अंदर प्रवेश कर गए।

बदमाशों ने ₹3000 नकद सहित लाखों के सोने चांदी की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी को भनक भी नहीं लग पाई। जानकारी पर सुबह हड़कंप मच गया। इसी रात दूसरे घटनाक्रम में एक और चोरी की घटना सात आठ सौ मीटर की ही दूरी पर चोरों ने बड़े ही सफाई से घर को खंगाल लिया। जिसमे रानीमऊ लाला बाजार निवासी फूलचंद्र पटेल के पक्के मकान के पिछली दीवार में सेंध काट कर चोरों ने मकान में प्रवेश किए और हाथ साफ कर गए । सुबह जानकारी होने पर कुछ दूर पर सामान बिखरे पड़े मिले

तीसरे घटना क्रम में थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बिजली पुर बनगड़वा स्थित पंचायत भवन में चोरों ने हाथ साफ करते हुए डेस्क टॉप, यूपीएस की बोर्ड, बैटरी, इनवर्टर के साथ ही वहां पर लगे सीसी टीवी कैमरा के पूरे सेट को बड़े इत्मीनान से उठा ले जाने में बदमाश सफल रहे । एक ही रात्रि में एक साथ घटी तीन तीन चोरी की घटनाएं एवं हाल ही में हुई छिनैती की घटना से क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल है क्योंकि पुलिस बदमाशों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है देखना है पुलिस चोरी की घटना का पर्दाफाश कर पाती है अथवा अन्य घटनाओं की तरह यह भी फाइलों में दबकर गुम हो जाएगी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By