उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में खेत की रखवाली कर रहे हैं किसान की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम हाउस से शव चार बजे लाकर सीधे फूलपुर मोरी चौराहे मेन रोड जेठवारा लालगोपालगंज मार्ग को अवरुद्ध कर चक्का जाम कर दिया। मृतक के परिजनों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि बीच-बीच में पुलिस से नोकझोंक भी होती रही। राहगीरों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस के समझाने बुझाने पर 5:30 बजे यहां से शव लेकर परिजन घर चले गए। पुलिस भी गई किंतु परिजनों ने पुनः चक्का जाम करने का निर्णय ले लिया।
तब तक उप जिलाधिकारी कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता नायब तहसीलदार रविप्रकाश सिंह ने परिजनों एवं भीम आर्मी के नेताओं से वार्ता की। परिजनों ने मुकदमे को 302 में तब्दील करने एवं बेटी सुहानी व बेटा शिवभवन की पढ़ाई पढ़ाई व जीवन यापन के लिए 20 लाख रुपए की मांग तहसील प्रशासन से 2 बीघे जमीन आदि मांगों का ज्ञापन एसडीएम को दिया। एसडीएम ने शासन को मांग पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया। इधर प्रेमा देवी फिर आक्रोशित हो गई। उनकी मांग यह रही कि सागर पुत्र राधे अमलेश पुत्र लहुरी सुमित्रा पत्नी मोहन का नाम मुकदमे में बढ़ाया जाए।
जबकि 3 लोग बलबीर, रघुवीर व संगीता देवी का नाम पहले ही मुकदमे में दर्ज है। अमरनाथ गुप्ता ने मुकदमे में नाम बढ़ाने व आवश्यक कार्यवाई करने तथा जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का भरोसा दिया। तब परिजन चक्का जाम को समाप्त कर कल सुबह अंतिम संस्कार करने तैयार हुआ। थानाध्यक्ष बाघराय त्रिलोकी नाथ पांडे एसओ महेशगंज विवेक कुमार मिश्रा व पीएसी बल मय फोर्स मौके पर तैनात रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट