उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता बायपास में जमीनी विवाद के चलते कक्षा 11 के छात्र की गोली मरकर हत्या कर दी गई। छात्र की मौत के बाद से हड़कंप मच गया, जहाँ मौके पर पहुंची फ़ोर्स पुरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई। मृतक छात्र की गोली मरकर सिर्फ इस लिए हत्या कर दी गई क्योकि मृतक छात्र के पिता ने दो दिन पूर्व पुलिस को शिकायती पत्र देकर पारिवारिक जनो से जान का खतरा बताया था जिसकी खुन्नस खाकर आज घर में घुसकर कहा सुनी हुई और घर में रखे असलहे से फायरिंग कर दिया जिससे छात्र के सिर में गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, इस घटना के बाद फ़ोर्स ने जहाँ छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और हत्यारो की तलाश में जुट गई, इस घटना के बाद डीएसपी संजय सिंह ने बताया की जमीनी विवाद के चलते कक्षा 11 के छात्र मोहित जायसवाल की गोली मरकर हत्या कर दी गई है। परिजनों द्वारा तहरीर दिया जा रहा हैं, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

By