उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में कानपुर प्रयागराज हाइवे पर नशे में धुत दरोगा ने निजी गाड़ी से सड़क किनारे खड़े दो ट्रक मिस्त्री को कुचल दिया। जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया। जिला अस्पताल में जबरन पुलिस द्वारा शव लेकर जाने पर परिजनों से पुलिस की झड़प हो गई। पुलिस से झड़प की सूचना पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुचे और परिजनों को शान्त कराया।


जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग कानपुर प्रयागराज हाइवे पोस्टमार्टम हाउस रोड पर देर शाम नशे में धुत दरोगा अपनी निजी वाहन से जा रहा था। सड़क किनारे जा रहे ट्रक मिस्त्री 18 वर्षीय शाहिल व जफर 19 वर्ष को रौंद दिया। जिससे शाहिल की मौके पर मौत हो गई दूसरा साथी जफर गंभीर रूप घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने दरोगा को पकड़ लिया। और धुनाई कर दी सूचना पर पहुची पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां परिजनों से जबरन शव ले जाने पर पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस से झड़प की सूचना पर एसडीएम सदर एन पी मौर्य सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुचे और दरोगा के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा देने पर परिजन शान्त हुए।

By