उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बच्चों के विवाद में खेत में मूंग तोड़ते समय हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने हत्यारोपीयों को हिरासत में लिया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के पींग निवासी कृष्ण कुमार पांडे जीविकोपार्जन के लिए मुंबई में रहते हैं। घर में उनकी पत्नी कंचन देवी अपनी दो बेटी सौम्या 18 वर्ष व 14 वर्ष एक बेटी तथा एक मात्र बेटा मयंक 11 वर्ष के साथ रहती थी। कंचन देवी का अपने परिवार के पाटीदार हरी प्रसाद पांडे से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार सायंकल खेत में मूंग तोड़ते समय हरिप्रसाद पांडे से वाद विवाद और गाली गलौज होने लगी। हलांकि कुछ लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह बच्चों के विवाद को लेकर फिर मामला तूल पकड़ लिया। कंचन पड़ोस के हरिप्रसाद पांडे के खेत में पहुंच गई तथा वाद-विवाद व गाली गलौज करने लगी। इस दौरान हरिप्रसाद पांडे ने खेत में जानवर के लिए बनाए गए बाड़े के लिए गाड़े गए बांस के डंडे से कंचन देवी के सिर पर जोरदार प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे उसे हेड इंजरी हो गई खून से लथपथ कंचन देवी का सिर फट गया। बड़ी बेटी सौम्या तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडा ले जाकर भर्ती कराया । जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रिफर कर दिया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल महिला की पुत्री सौम्या पांडे की तहरीर पर मारपीट करने वाले हरी प्रसाद पांडे, उसकी पत्नी सोनू , माता विद्या देवी, बेटे आदर्श और बेटी निधि के खिलाफ मारपीट, बलवा हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को इलाज के दौरान महिला की प्रयागराज हॉस्पिटल में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही किस्मत पांडे भी मुंबई से घर के लिए रवाना हो गए हैं। जहां देर रात प्रयागराज पहुंचकर शव के साथ गांव पींग पहुंचेंगे। गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता, समेत महेशगंज थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह गांव पहुंच गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी हरिप्रसाद और उसकी वृद्ध माँ को हिरासत में ले लिया। सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज की गई थी । आगे हत्या का मुकदमा तब्दील कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट