उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र के खमसरा घाट पर मिला अज्ञात युवक का पानी में बहता हुआ शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला चिकित्सालय। जहां गंगा नदी में एक अज्ञात युवक का पानी में बहता शव मानिकपुर के खमसरा घाट पर पहुंचा, तो शव घाट के किनारे आकर ठहर गया, जानवर चरा रहे लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी, जहां से मानिकपुर पुलिस को शव के बारे में जानकारी हुई, पुलिस ने घाट पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया, शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने अज्ञात शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया, शव के शरीर पर चोट कोई निशान भी नहीं दिखाई दी दिए, युवक ने नारंगी रंग की सैंडो बनियान तथा हरे रंग की पट्टीदार कच्छी पहन रखी थी, मौत किन कारणों से हुई, शव के पोस्टमार्टम के बाद ही सही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By