उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद जिले के मोहल्ला रामगढ़ करीमगंज के निवासी हाशिम पैदल ही निकले हज यात्रा पर तो उनके साथ हजारों की संख्या में लोगो उनका हौसला बढ़ाने के लिए निकल पड़े। देखते ही देखते एक कारवां सा नज़र आने लगा।

हाशिम ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास ना तो पासपोर्ट है। और ना हमने कोई रोड मैप तैयार किया है। बस हम अल्लाह के भरोसे हज यात्रा पर निकले हैं। हमने आज नमाज के बाद नियत की थी। और नियत करते ही हम हज के लिए रवाना हो गए हैं। 7:30 बजे शाम घर से रवाना हुए हैं। अब यह सफर फ़िरोज़ाबाद से शुरू हुआ है। और सऊदी अरब मक्का जाकर ही रुकेगा।

By