उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले
आगामी पर्व मोहर्रम व सावन का अंतिम सोमवार को शान्तिपूर्ण, सकुुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से परम्परागत तरीके से मनाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न सम्प्रदायों के धर्म गुरूओं एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने कहा कि फतेहपुर में मेरे द्वारा पहली पीस कमेटी की बैठक की जा रही है, जिसमे विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आगामी त्यौहारों को मनाने की बात कही है। जनपद फतेहपुर के लोग काफी जागरूक है और अपनी गरिमा को जोड़कर देखते है। उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाये । प्रशासन की जिम्मेदारी के साथ -साथ आप लोगो की भी जिम्मेदारी व सहयोग बहुत जरूरी है। शरारती तत्वों पर विशेषकर कड़ी नजर रखी जाए यदि आपके वार्ड या मुहल्ले में ऐसे व्यक्ति नजर आए तो तुरंत प्रसाशन को अवगत कराएं ताकि सही समय पर उचित कार्यवाही की जा सके। सभी टीम भावना के साथ अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करे और गंगा-यमुना तहजीब को बरकार रखे। उन्होंने कहा कि ड्रोन से निगरानी रखी जाए और सीसीटीवी कैमरे चालू रहे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जिन स्थानों पर आवश्यकता ही वहाँ पुलिस फ्लैग मार्च कराये जाए।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन स्थानों से पूर्व में ताजिया निकाली जाती थी वही से ताजिया निकाली जाए। नई परम्परा की शुरुआत नही की जाए जुलूस में अस्त्र शस्त्र लेकर न आये ताजिया निकालने में प्रसाशन का पूरा सहयोग रहेगा। हमे जनपद वासियो पर गर्व है कि यदि कोई समस्या होती है तो आपस मे बैठकर निपटारा करते है इसी कारण से भाईचारा व आपसी सौहार्द बना रहेगा। थाना प्रभारी मिल जुलकर कार्य सम्पन्न करें और जहाँ भी समस्याएं हो आपस मे मिलकर त्यौहार के पहले हल कर ली जाए ।

बीरेंद्र पांडेय, विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि मोहर्रम व सावन का अंतिम सोमवार में काफी भीड़ रहती है जिसमे हमे शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखनी होगी ऐसे लोगो से सावधान रहना होगा। जो भी जिम्मेदारी भारतीय नागरिक के रूप में मिली है उसको बरकरार रखना होगा हम लोग एक दूसरे के त्यौहार मिल जुलकर मानते है।

शहरकाजी ने नवागंतुक जिलाधिकारी को मुबारकबाद देकर कहा कि हमारे शहर में सभी धर्मों के लोग मिलकर एक दूसरे के त्यौहार भाईचारे के साथ मनाते है। विद्युत विभाग के अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि ताजिया रात्रि में उठाया जाता है। ऐसे में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इसके अलावा जहानाबाद, बिन्दकी, खागा के धर्मगुरुओं ने भी त्यौहार मनाने के लिए अपनी-अपनी बात रखी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और पीस कमेटी में उठाये गए बिन्दुओ पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करके समस्याओं का निदान कर ले। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी जहाँ लगायी गयी है। वह वहाँ समय से अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहे और अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करे। ताजिया निकलने वाले रास्ते की साफ सफाई कराकर चूने का छिड़काव किया जाए। ताजिया निकलने वाले रूट में विद्युत तार ढीले है तो विद्युत विभाग को लिखित रूप से दे दे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा , सीएमओ, अपर पुलिस अधीक्षक, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जिला क्रीड़ा अधिकारी, पीडी डीआरडीए, समस्त थाना प्रभारी सहित अनेक समुदाय के धर्म गुरु उपस्थित रहे।

By