उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले पहुंचे राज्यमंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उ०प्र० बलदेव सिंह औलख ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकास खंड तेलियानी के सलेमाबाद गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान गौवंशो के गोबर से बनने वाले लठ्ठे के मशीन। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जाने वाली वर्मी कंपोस्ट खाद को देखा और भूरी-भूरी सराहना की । लठ्ठे व वर्मी कंपोस्ट के लिए उचित दर से बाजार में बिक्री करायी जाए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपनी और अपने परिवार की आजीविका चला सके। गौवंशो को गुड़ खिलाया और गौवंशो हेतु हरे चारे,भूषा, खली आदि की उपलब्धता की जानकारी ली जहाँ पर्याप्त मात्रा में पाया गया आखिर प्रयाप्त मात्रा में पाया क्यो न जाये मंत्री जी जो आये थे। अगर गाय बोल सकती तो कहती काश मंत्री जी आप यहीं रुक जाओ। गौशालाओ की दशा किसी से छिपी नही है कहा कितना हरा चारा व खाली गायों को दिया जाता है। वही मंत्री ने कहा सहभागिता योजनांतर्गत दुधारू गायों को कुपोषित बच्चों के माता-पिता को दे ताकि बच्चे कुपोषण मुक्त हो सके। गौवंशो का निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण व नियमानुसार टीकाकरण कराया जाय।
इसके पश्चात सलेमाबाद में नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क में कंजी का पौध रोपित किया और उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमाबाद में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से ग्राम में कराये गए कार्यो की जानकारी लिया। चौपाल के माध्यम से केन्द्र/प्रदेश सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे पात्र लाभार्थियों से योजनाओ के लाभ के बारे में एवं निःशुल्क कोविड टीकाकरण के बारे में हाथ उठवाकर सत्यापन किया। कहा कि जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण आपस मे समन्वय बनाकर विकास कार्य कराये। उन्होंने कहा कि ग्राम में तैनात सफाई कर्मियों से ग्राम की साफ सफाई का ही कार्य लिया जाए। ग्राम को साफ सुथरा रखा जाए ताकि संचारी रोगों से मुक्ति मिल सके। ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल के कार्य मे शिथिलता पाए जाने पर तत्काल हटाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिए।
इस अवसर पर विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, सीओ पुलिस नगर डीसी मिश्र, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, ग्राम प्रधान नीतू सिंह पटेल, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सहितसम्बन्धित उपस्थित रहे ।