सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के भ्रमण के लिए कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्रियों की नियुक्ति की गई है। जो प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण कर इसकी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएँगे। इसी तहत आज फतेहपुर जिले में प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरिक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना। निरिक्षण के दौरान मंत्री ने मरीजों के तीमारदारों से बातचीत कर स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया की स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार से हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाई की जायेगी।

वही बलदेव सिंह औलख प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री ने बताया की मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों के भ्रमण के लिए कैबिनेट व राज्य मंत्री को नियुक्त किया गया है और मुझे प्रयागराज मंडल मिला है जहाँ आज मेरे द्वारा फतेहपुर जिले में अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की गई और अधिकारीयों को शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिला अस्पताल में निरीक्षा के दौरान मेरे द्वारा लोगों से वार्ता कर स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना गया और जहाँ तक दलालों की बात की जाए तो दलालों का अस्पताल से मामला पूरा ख़त्म हो चूका है और सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

By