उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थानां क्षेत्र के सलवान गाँव में इलाज के दौरान एक ब्याहता महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतिका के परिजनों ने पुलिस को दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के भाई सत्यम सोनी पुत्र बसन्त लाल सोनी ने बताया मृतिका 26 वर्षीय दिशा हमारी बहन थी उसकी शादी 27 अप्रैल 2018 को हिन्दू रीति रिवाज और दान दहेज के साथ चित्रकूट जनपद के कामतानाथ बिहारी चौक निवासी शैलेश सोनी के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही मेरी बहन को उसके ससुराली जन दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित करते थे। दहेज में तीन लाख रुपए और हमारे घर मे हिस्से की माँग किया करते थे। ससुराली जनो की प्रताड़ना के चलते मेरी बहन बीमार रहने लगी तो हम लोगो ने उसका इलाज कराने के लिए कहा तो उसके ससुराली जनो ने इलाज कराने से इनकार कर दिया तो हम लोग अपनी बहन को अपने घर ले आये और प्रयागराज में उसका इलाज शुरू कराया। बहन की हालात ज़्यादा खराब हो चुकी थी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पुलिस को दिया तो पुलिस ने शव को पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव का दाहसंस्कार के बाद मृतिका के पति शैलेस सोनी, सास सन्तोष देवी, नन्द नीतू व नेहा, देवर शिवम सोनी के खिलाफ कार्यवाई के लिए तहरीर देंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
