उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में कुएं के अंदर गिरे सांड को निकालते समय मची भगदड़ से अग्निशमन अधिकारी घायल हो गए। जिनको साथ के जवान इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित अग्निशमन कार्यालय फोन द्वारा सूचना मिली कि राधानगर थानां क्षेत्र के मदारीपुर गांव में कुँए के अंदर सांड गिर गया है।
सांड को निकालने पहुंचे फायर विकेट के जवान कुएं में उतरे तो देखा सांड़ के ऊपर एक सांप बैठा हुआ है। फायर विकेट के जवान ने सांप को डंडे से बाहर फेंका तो बाहर खड़ी तमाशा बीनो की भीड़ में भगदड़ मच गई। जिसमें अग्निशमन अधिकारी शेर अली खान पुत्र रहमत अली खान घायल हो गए। जिनको साथ के जवान इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उनको भर्ती कर इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
