उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में लकड़ी के दबंग माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की सरकारी विभाग के पेड़ों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बड़ी आसानी से पेड काटकर उठा ले गए वन विभाग को भनक तक भी नहीं लग पाई। जब लोगों के माध्यम से जानकारी हुई तब विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के कान खड़े हो गए।।मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर के बगल से निकले हीरागंज ड्रेन पर वन विभाग द्वारा कई वर्ष पूर्व वृक्षारोपण करवाया गया था।
जिसमें लगे नीम के पेड़ को दबंग लकड़ी माफियाओं द्वारा काट डाला गया। तथा वहां से सभी लकड़िया भी चली गई । स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत वन विभाग और पुलिस से की तो वन विभाग को वन दरोगा अवध बिहारी मौके पर पहुंचे तो वहां देखकर उनके कान खड़े हो गए। उन्होंने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।
वन विभाग के दरोगा अवध बिहारी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। ऐसे दबंग लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें अपने किए गए कर्मों की सजा भी मिलेगी।: – शहबाज़ खान की रिपोर्ट
