उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में वैवाहिक समारोह समाप्त होने के बाद टेंट खोलते समय करंट की चपेट में आकर मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के खेमई का पुरवा निवासी नीरज पटेल 24 वर्ष पुत्र बालकृष्ण पटेल शादी ब्याह के कार्यक्रमों में टेंट लगाने का काम करता है। एक वैवाहिक समारोह में टेन्ट लगाया था। जहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद टेंट को खोल रहा था। टेंट के ऊपर से 11000 वोल्ट की लाइन भी गुजरी थी। लोहे की सीढ़ी से टेंट के लोहे के राड खोलते समय वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे बिजली के जोरदार झटके से ऊपर से जमीन पर नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By