उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बीआर पब्लिक स्कूल धनवसिया में मेघावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित लोकमाता अहिल्या बाई के आदर्शों पर चलकर ही हम समाज का भला कर सकते हैं। आज हम संकल्प लें कि हम सब जिस भी पद पर हो ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठ के साथ उस कार्य को संपादित करें। बालक बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करने का संकल्प ले। यह बातें बाघराय क्षेत्र के बीआर पब्लिक स्कूल धनवसिया द्वारा आयोजित अहिल्या बाई होलकर जयंती समारोह में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दशरथ पाल मेमोरियल संस्थान प्रयागराज की अध्यक्ष नीलम पाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं को संकल्प कराया कि तम्बाकू व गुटका व नशा नही करेगे व अभिभावकों को चाहिए कि बालक बालिकाओं को अनिवार्य रूप से शिक्षा दिलाएं। पब्लिक स्कूल धनवसिया के प्रबंधक डाक्टर रोहित पाल ने विद्यालय के टापर छात्राओं को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है। छात्र छात्राए अच्छी मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करे। इस मौके पर डाक्टर शकुन्तला, रश्मि पाल, अर्जुन धनगर, विवेक टाइगर, रामपाल, सीताराम, डाक्टर शकुन्तला मिश्रा, चंदन, विजय गौतम, शिवम, अखिलेश, विकास, चिंटू, आजाद आदि मौजूद रहे। आजाद निहाल रावण होलकर की अध्यक्षता में बाइक रैली निकाली गई, जो धनवसिया बाघराय बिहार भिटारा मंडलभासौ कमासिन आदि जगह होते हुए धनवसिया में जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गई कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेंद्र कुमार संचालन गुलशन ने किया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट