उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र के महेशगंज मे एक तेज रफ्तार बोलेरो सामने खड़े दुकानदार को कुचलने के बाद दुकान के सामने रखी बोरियों में फंसकर रुक गई। दुकान के सामने खड़े दुकानदार को अनियंत्रित बोलेरो ने दुकानदार को कुचल दिया। जिसको इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दुकानदार की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार महेशगंज थाना क्षेत्र के हरनाहर निवासी नागेंद्र बहादुर सिंह उर्फ राजा ठाकुर 60 वर्ष पुत्र राधिका प्रसाद सिंह हरनाहर बाजार में अपना आवास व दुकान बनाया है। जहां उसने जीवन यापन के लिए झींगुर जलेसर के मार्ग पर परचून की दुकान खोल रखी है।

सोमवार को स्नान करने के बाद तौलिया लपेटे हुए ही अपने घर के सामने दुकान पर खड़े हुए थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित बोलेरो जलेशरगंज की तरफ जा रही थी। दुकान के सामने पहुंचने पर बोलेरो की ब्रेक में चालक का पैर फस गया। जिससे वह नीचे की तरफ ब्रेक देखने लगा। इतने में बोलेरो अनियंत्रित होते हुए दुकानदार को टक्कर मार कर कुचलते हुए आगे की दुकान में जाकर भरी बोरियों में फंसकर रुक गई। घटना पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। इधर घायल राजा ठाकुर को तत्काल इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी सांसे थम गई। जानकारी होने पर परिजन शव को लेकर घर वापस लौट आए। जहां परिजनों में कोहराम मच गया, सभी रोने पीटने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। शव के पोस्टमार्टम से लौटने के बाद श्रृंगवेरपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के दो बेटा अतुल सिंह विपुल सिंह व तीन बेटियां सकुल, रिंकी, संजू व उनकी विधवा पत्नी है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By