उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के समीप स्कूटी सवार अध्यापकों को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार दोनों अध्यापक रोड पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वर मंदिर के समीप निवासी जागेश्वर का 45 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार व असोथर थाना क्षेत्र के कौंड़र गांव निवासी राम शरन का 54 वर्षीय पुत्र रतिभान दोनों मलवा थाना क्षेत्र के कोराई इण्टर कॉलेज में अध्यापक पद पर तैनात हैं।
आज दोनों अध्यापक स्कूल के लिए कुछ खरिदारी के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक आ रहे थे। जब वह जिला अस्पताल के समीप पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दिया। स्कूटी में टक्कर लगने से दोनों अध्यापक रोड पर गिरकर घायल हो गए। जिनको घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। आपको बताते चलें घटना में अध्यापक धनंजय को ज्यादा गंभीर चोट आई है। जबकि रतिभान को मामूली चोट लगी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
