उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली पुलिस ने दो शातिर शराब कारोबारियों को अरेस्ट कर अवैध मिश्रित शराब और अंग्रेजी शराब की बोतलों में भरी शराब सहित बारकोड ढक्कन, रैपर, यूरिया खाद, एथाइल केमिकल बरामद कर बड़ी कार्यवाई की है, जिसका खुलासा करते हुए आज एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आबकारी और बिंदकी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत मुखबिर से मिली सूचना एक युवक को एक पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अरेस्ट किया जिससे पूंछताछ के दौरान अवैध शराब फैक्ट्री में छापा मार अरेस्ट किया। वही उसका दूसरा साथी हजरत भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर अरेस्ट कर लिया। वहीं एक इसका साथी मौके से भाग खड़ा हुआ, जिसकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। इनके पास से भारी मात्र में शराब बनाने के उपकरण और 1500 लीटर अवैध शराब भरे 25 ड्रम मिले है। पकड़े गए दोनो शातिरों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी ।