उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इमरजेंसी केस में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज कोमल पुत्री छुट्टन निवासी ग्राम सराय मीना शाह सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी मरीज को लीवर में इन्फेक्शन, टायफायड हो गया तो मरीज को रक्त की कमी हो गयी। डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई। जिले में चल रही रक्त की कमी के चलते एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नही हो रहा था। जिस कारण मरीज के तीमारदार मरीज के भाई संदीप काफी परेशान थे। तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था के बारे मे जानकारी होते ही टीम को काल की और मरीज की जानकारी दी
जिस पर टीम द्वारा अस्पताल पहुचकर केस को वेरिफाई कर के ग्रुप में डाला गया ग्रुप में डालते ही सदर कोतवाली अम्बेडकर नगर निवासी आलोक कुमार गोली रक्तदान के लिए तैयार हो गए। और देर न करते हुए रक्त केंद्र पहुचकर मरीज कोमल के लिए अपना तीसरा रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम की सेवा भाव को देखते हुए संदीप के दोस्त अमित मैसी ने भी अपना रक्तदान किया जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह व रक्त केन्द्र से लैब टेक्निशिंयन जितेंद्र उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
