उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र के लाट तारा गांव निवासी सुरेश कुमार विश्वकर्मा ट्रक ड्राइवरी करता है। सुरेश कुमार बड़े अरमानों से तिनका तिनका जोड़ कर अपना आशियाना बनाया था। जहां घर पर पत्नी समेत बच्चे रहते थे। पत्नी बच्चों को लेकर मायके में वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। घर पर सिर्फ एक बेटा घर की रखवाली के लिए था। घर पर मौजूद बेटा दरवाजे में ताला लगाकर गांव में किसी के यहां चला गया था।
इसी दौरान बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आशियाना धू-धू कर जलने लगा। धुएं का गुबार देखकर जब तक लोगों को जानकारी होती अब तक आग ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया था। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। हलांकि ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया जा सका, लेकिन तब तक गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी।
सब कुछ स्वाहा हो जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक नकदी समेत पूरी गृहस्थी आग की भेंट चढ़ चुकी थी। जानकारी पर रोते बिलखते पत्नी भी घर पहुंची। जहां मलबे में तब्दील हो चुकी घर को देखकर रोने पीटने लगी। अब पूरा कुनबा आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
