उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा एनएच2 पर बाइक सवार को टैंकर ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के झबुवापुर गांव निवासी चंदन का 28 वर्षीय पुत्र किशन लाल उसकी 5 वर्षीय पुत्री नित्या व थानां क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी लाल बहादुर का 30 वर्षीय पुत्र अवधेश तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में घायल किशन की ससुराल जा रहे थे।

जब वह मलवा थाना क्षेत्र के सौंरा एनएच 2 पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक टैंकर से टक्कर हो गई। जिसमे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानी पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग इंचार्ज श्याम पांडे को हुई तो तुरंत अपने चालक अमित चाहर व सहयोगी अभिषेक को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।

वही थाने से पहुंचे कांस्टेबल ऋषिकेश सभी ने मिलकर घायलों को अपनी गाड़ी पर सवार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज में लग गए।

घटना की सूचना फोन कर कांस्टेबल ऋषिकेश ने घायलों के परिजनों को देते हुए घायलों की स्थित बताई तो घायलों के परिजनों ने रेफर कराकर कानपुर लाने की विनती करने लगे तो कांस्टेबल ऋषिकेश सभी घायलों को रेफर करा प्राइवेट एम्बुलेन्स से कानपुर निकल गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By